Best sad status in hindi about life for whatsapp/fb
Hello Visitors i know you are searching for Best sad Status or Caption for whatsapp facebook as a caption. Here is that things which you want from a google .So Guys Lets see below to get latest sad quotes, status . Lets watch Below...
1
"क्यों बनाया मुझको आए बनाने वाले,
बहुत गम देते हैं ये जमाने वाले....,
मैंने आग के उजालों में कुछ चेहरों को देखा,
मेरे अपने ही थे मेरे घर जलाने वाले."
2
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं ..
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं"
3
"गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं."
4
"ज़ख़्म जब मेरे सिने के भर जाएँगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे"
5
"ज़िंदगी की राहों मे आगे जाओगे,
तो पीछे एक साया तुम हर दम पाओगेमुड़ कर देखोगे तो तन्हाई होगी,
महसूस करोगे तो हमे पाओगे.."
6
"ज़िंदगी से यू चले है इल्ज़ाम लेकर,
बहुत जी चुके उसका नाम लेकर,
अकेले बाते करेंगे वो इन सितारो से,
जब हम चले जाएँगे उन्हे सारा आसमान देकर"
7
"ज़िन्दगी ने आज कह दिया है मुझे,
किसी और से प्यार है,
मेरी मौत से पूछो,
अब उसे किस बात का इंतज़ार है."
8
"जिंदगी के रंग कितने निराले हैं,
साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं,
पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं,
खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं."
9
"जिंदगी देने वाले,
मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये."
10
"जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
11
"झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे.....,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया."
12
"तकदीर ने जैसे चाहा ढल गए हम
यूं तो संभल के चले थे फिर भी फिसलगए अपना यकीं है की दुनिया बदल गयी,
पर सबका ख्याल है
13
"तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने......,वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा."