Very sad love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend (बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में)

Upgrated Nepal
0
Very sad love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend (बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में)

 Very sad love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend 

(बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में)

Many people want very sad love shayari in hindi. so we create post about sad love shayari in hindi for both gilfriend and boyfriend.Most of people cannot get best shayari for their boyfriend/girlfriend so we want to share you these best very sad shayari for you.
(बहुत से लोग चाहते हैं कि बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में हो। इसलिए हम gilfriend और boyfriend दोनों के लिए sad love shayari in hindi के बारे में पोस्ट बनाते हैं। बहुत से लोग अपने प्रेमी / प्रेमिका के लिए सबसे अच्छी शायरी नहीं प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए हम आपके लिए इन सबसे अच्छी शायरी को साझा करना चाहते हैं।)

"उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं, 
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं, 
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो, 
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं."

"उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम"

"उसकी बातों को बार बार याद करके रोये,
उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये,
उसकी खुशी के लिये उसको छोड दियाफिर उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये."

"उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से .
छोटी सी जिन्दगी है .
किस किस को अजमाते रहेंगे."

"एक कसक दिल में दबी रह गई, 
जिंदगी में उनकी कमी रह गई..., 
इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली, 
शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई."

"एक सिलसिले की उमीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश मे थे,
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये."

"ऐसा भी नहीं की उससे मिला दे कोई, 
कैसी हैं वो बस इतना बता दे कोई...., 
सुखी हैं बरी देर से पलकों की जुवा, 
आज की रात तो जी भर के रुला दे कोई."

"कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी,
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।"

"कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, 
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,  जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए."

"कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही, 
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही, 
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोतीरही."

Very sad love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend (बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में)

Very sad love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend (बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में)

"कल रात वो मिली ख्वाब में, 
हम ने पूछा क्यों ठुकराया आपने, 
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे, 
फिर कैसे पूछता क्यों रुलाया आपने."

"कहाँ वफा का सिला देते हैं लोग, 
अब तो मोहब्बत की सजा देते हैं लोग, 
पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्वाब, 
फिर ऐतबार को आग लगा देते हैं लोग."

"काश कोई हम पर प्यार जताता, हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता, हम जब पूछते कौन हो तुम, मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता"

"काश वो पल संग बिताए न होते
जिनको याद कर के ये आँसू आये ना होते
खुदा को अगर इस तरह दूर ले जाना ही था
तो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते "

"कोई रिश्ता टूट जाये दुख तो होता है, 
अपने हो जायें पराये दुख तो होता है, 
माना हम नहीं प्यार के काबिल
मगर इस तरह कोई ठुकराये दुख तो होता है।"

हमें आने के लिए धन्यवाद। मुझे लगता है कि प्रेमिका (प्रेमी / प्रेमिका के लिए बहुत दुखद प्रेम शायरी इन हिंदी) (बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में) आपकी प्रेमिका / प्रेमी के लिए बहुत उपयोगी दुखद प्रेम शायरी हैं। फिर से धन्यवाद और हमें यात्रा करते रहें ।।
(Thanks for visiting us. i think These all Very sad love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend (बहुत दुखद प्रेम शायरी हिंदी में0 are very useful sad love shayai for your girlfriend/boyfriend.Once again Thanks and keep visiting us..)
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !
To Top