best status for friendship in Hindi

Upgrated Nepal
0
Best status for friendship in Hindi

Best status for friendship in Hindi

दोस्ती का दर्जा(status for friendship):
 दोस्त(friend)और दोस्ती (Friendship) ईश्वर का सबसे प्यारा उपहार है। यह एक ऐसा विशेष संबंध है जिसके लिए किसी रक्त संबंध की आवश्यकता नहीं है। दिलों के कनेक्शन से बनी एक सच्ची दोस्ती। आप अपने दोस्तों से कितना प्यार करते हैं और अपने सबसे अच्छे दोस्त को हमेशा खुश रखने के लिए क्या करेंगे? यहाँ कुछ दोस्ती की स्थिति है जिसे आप पढ़ना और अपनी बेस्टी के साथ साझा करना पसंद कर सकते हैं! प्यारा से मजाकिया तक बेस्ट फ्रेंडशिप स्टेटस प्राप्त करें, जो आपको प्रेरणा देने वाले फ्रेंडशिप लक्ष्य की स्थिति से गायब है। निश्चित रूप से, यह दोस्ती की स्थिति आपके दिमाग को उड़ा देगी और आपकी दोस्ती को हमेशा के लिए मजबूत बनाए रखेगी। मिठाई चुनें और अपने व्हाट्सएप स्टेटस में डालें या अपने सबसे अच्छे दोस्त को टैग करते हुए फेसबुक(facebook)पोस्ट करें। या तो अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें अपलोड करें और इस शांत दोस्ती कैप्शन को टाई करें। अब, इस दोस्ती की स्थिति का आनंद लें और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें, क्योंकि ये सभी दोस्तों के लिए शांत स्थिति हैं।
Status for Best Friend

"कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।"

"कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, 
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, 
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं, 
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता."

"कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं."

"कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, 
बेवजह सर खाए, 
जेब खाली करवाए, 
कभी सताए, 
कभी रुलाये, 
मगर हमेशा साथ निभाए.."

"खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती, 
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना
यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.."


Also visit:- https://romanticlovesms2019.blogspot.com/2019/03/best-sad-status-in-hindi-about-life-for.html


Best status for friendship in Hindi

"गम न हो वहां जहां हो फसाना तेरा,
खुशिंया ढूंढती रहे आशियाना तेरा.
वो वक़्त ही न आए जब तू उदास हो,
ये दुनिया भुला न सके मुस्कुरना तेरा."

"चाँद की दोस्ती,
रात से सुबह तक.
सूरज की दोस्ती,
दिन से शाम तक.
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक.."

"चाहत किसी की गुलाम नहीं होती, 
मोहब्बत कभी सरे-आम नहीं होती, 
कैसे भूल जाए आपकी यादों को..., 
क्योकि हमारी दोस्ती की "सरवर" कभी जाम नहीं होती."

"ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, 
हमने खुद को खुशनसीब पाया, 
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, 
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया."

"जो तू चाहे वो तेरा हो, 
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, 
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, 
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|"

"तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता.
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी.. "

"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर."

"दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, 
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, 
यूँ तो मिल जाता है हर कोई, 
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं."

"दील से लिखी बात दील को छू जाती है, 
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है, 
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है, 
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है."

"दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं, 
आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है, 
आप ये कैसा करिश्मा है आपका, 
जो हमको इतना याद आते हैं आप."

These are some friendship status for facebook/whatsapp.This status is most popular among friends.
Thanks for visiting our website keep visiting and sharing.
(ये facebook / whatsapp के लिए कुछ दोस्ती की स्थिति है। यह स्थिति दोस्तों के बीच सबसे लोकप्रिय है।

हमारी वेबसाइट पर आने और साझा करने के लिए धन्यवाद।)
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !
To Top